नपा ने नहीं सुधरवाया स्टार्टर, नपा परिषद ने एक दिन छोड़कर नलों में पानी सप्लाई कराने का किया फैसला, जलसंकट को लेकर आमजनता परेशान
भीषण गर्मी के कारण जलसंकट : ट्यूबवेल चालू होने का समय तय नहीं, पानी भरने लोग पाटनदेव क्षेत्र में रात 12 से 3 बजे से लगा लेते हैं बर्तनों की लाइन, नलों में जल सप्लाई का समय निर्धारित नहीं
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन शहर में इन दिनों भीषण गर्मी का असर जमकर देखा जा रहा है। जहां दिन में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों को पानी की आवश्यकता सबसे ज्यादा लग रही है। नगर पालिका परिषद व द्वारा नगर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जा रहा है।जिससे पीने के पानी की खपत बढ़ गई है।
पुरानी सिटी क्षेत्र में लोग सरकारी ट्यूबवेल से पानी भर रहे हैं। जबकि पाटनदेव क्षेत्र, तजपुरा वार्ड 13 और राहुलनगर वार्ड नम्बर 14 के इन ट्यूबवेल के चालू करने के लिए समय निर्धारित नहीं है। कभी रात 11,12 बजे तो कभी रात 2 या 3 बजे नलों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिससे लोग रात 2 या 3 बजे उठकर अपने अन्य कामों को छोड़कर पानी भरने लिए लाइन में खड़े हो जाते है। इससे लोगों की रात के समय नींद हराम होती है। लेकिन ट्यूबवेल के समय पर चालू न होने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ता है। इससे परेशान होकर कुछ लोगों इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद रायसेन में भी की। लेकिन समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि रात के वक्त ट्यूबवेलों चालू करने का समय तय किया जाए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। लोगों का कहना है कि लोग रात 12 अथवा 3 बजे से पानी भरने के लिए ट्यूबवेल पर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन ट्यूबवेलों को चालू करने वाले कर्मचारी कभी रात 12 बजे तो कभी 2 बजे आते है। लोग अपने कामों को छोड़कर पानी भरने के लिए बर्तनों को लेकर घंटों लाइन में खड़े रहते हैं।
कई बार हो चुके हैं विवाद…..
ट्यूबेल को देर से चालू करने को लेकर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। इसके अलावा पानी भरने के लिए अधिक संख्या में लोग आते हैं,।जिससे पानी भरने को लेकर भी यहां पर कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। लोगों का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
बाकि जगहों पर समय से होते हैं चालू….
नगर की प्रमुख पॉश कालोनियों सहित अन्य कॉलोनी मोहल्लों में यह समस्या पुरानी नई सिटी क्षेत्र में ही बनी हुई है। बाकी जगहों पर ट्यूबवेलों के चालू होने का समय निर्धारित है और समय पर ही ट्यूबवेल चालू किए जाते हैं।
हाथ ठेलों से पानी भरने आते हैं लोग….
पुरानी नई रायसेन सिटी क्षेत्र के ट्यूबवेल पर नगर के नरापुरा मालीपुरा शिकारीपुरा ह टोर मोहल्ला मड़ई पुरा मालीपुरा फौजदार पुरा तालाब मोहल्ला वार्ड 9 रायसेन से लेकर सहित अन्य क्षेत्र के लोग पानी भरने के लिए आते है। जिस वजह से इस ट्यूबवेल बहुत भीड़ लगती है। लोग साइकिल और हाथ ठेलों से पानी लेकर जाते है।
लोग नपा में भी कर चुके हैं शिकायत…
पुरानी नई सिटी क्षेत्र के रहवासी मुबीन खान, मुईन खान, संजीव मनोज शर्मा, मालीपुरा के विनोद सुनील राजेश सैनी सतीश भूरा यादव, राजेन्द्र सिंह, विजय सक्सेना का कहना है कि हम लोगों ने इस समस्या को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। क्योंकि लोगों को गर्मी के मौसम में पानी सबसे अधिक आवश्यकता है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
इनका कहना है…
कार्रवाई की जाएगी
पुरानी बस्ती क्षेत्रों सहित शहर के अन्य ट्यूबेल को समय पर चालू न करने को लेकर शिकायत मिली है। इस समस्या की ओर ध्यान देकर उचित कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक मालवीय, उपयंत्री, जलप्रदाय शाखा नपा रायसेन