कार पेड़ से टकरा कर पलटी, एक की मौत
सिलवानी । रविवार की सुबह राजमार्ग 15 सिलवानी सागर पर नकटी नदी के पास सिलवानी से सियरमऊ की ओर जा रही कार पेड़ से टकरा कर जंगल में पलट गई। जिससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग 15 पर लालघाटी के ऊपर, नकटी नदी के पास सिलवानी की ओर जा रही मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 9551 एक पेड़ से टकरा कर पलट गई जिसमें एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई। श्रीमती अनीमा खेस्स शासकीय कन्या प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ में पदस्थ थी। 2 दिन की छुट्टी होने के कारण वह अपने गांव जा रही थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका सिविल हास्पिटल सिलवानी में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया है। कार में 5 लोग सवार थेे। 3 को मामूली चोटे आई है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई है। सिलवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।