पर्यावरणमध्य प्रदेश
नरसिंहपुर कलेक्टर ने वृक्षारोपण पत्रिका विमोचन पर किये हस्ताक्षर
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। नरसिंहपुर कलेक्टर वेदप्रकाश को जनअभियान जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा, व्लाक समन्वयक राममोहन रघुवंशी, जिला मंत्री भारतीय किसान संघ राकेश खेमरिया की उपस्थिति में वृक्ष मित्र साहबसिंह लोधी जो कि दो वर्ष से प्रतिदिन एक वृक्ष रोपित कर रहे हैं उनके काल खंड में लगाये गये वृक्षारोपण की पत्रिका विमोचन के प्रतिवेदन पर कलेक्टर वेदप्रकाश ने हस्ताक्षर किए व वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रहे साहब सिंह लोधी व उनकी टीम को बधाई दी। सभी ने कलेक्टर का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।