मध्य प्रदेश

जमुनिया घाटी के मोड़ पर यूरिया से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने से पलटकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर क्लीनर को आई मामूली चोट

सिलवानी। सिलवानी से गैरतगंज राजमार्ग क्रमांक 44 पर जमुनिया घाटी के मोड़ पर यूरिया से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 2481 में यूरिया खाद की टंकियां भरी हुई थी जो जमुनिया घाटी के अंधे मोड़ पर पलट गया जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर को हाथ में मामूली चोट आई है। ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में मंडीदीप से यूरिया भरकर कटक ले जाया जा रहा था जो शनिवार रात्रि में जमुनिया घाटी पर अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर क्लीनर मामूली चोटें आई हैं।जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। ट्रक में रखी यूरिया की टंकियां घटनास्थल पर बिखर गई, ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है उक्त ट्रक गैरतगंज का होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button