मध्य प्रदेश
नीता विश्वकर्मा और अमन को शिविर में मिला उत्कृष्ट सम्मान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त ईकाई ओपन यूनिट का सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक गोपालपुर भेड़ाघाट जबलपुर में आयोजित किया गया था।
जिसमें शासकीय महाविद्यालय उमरियापान से भूतपूर्व छात्र अमन यादव एवं भूतपूर्व छात्रा नीता विश्वकर्मा ने सहभागिता की।
जिसमें सात दिवसीय शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शासकीय महाविद्यालय उमरियापान की छात्रा नीता विश्वकर्मा और अमन यादव को उत्कृष्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसके लिए महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। अमन यादव और नीता विश्वकर्मा को शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। आप आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहें।