धार्मिक

उमरियापान में उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा पर्व, देर रात्रि तक चला दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का दौर

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। आस्था, भक्ति और उत्साह के साथ उमरियापान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में असत्य पर सत्य का विजय पर्व विजयादशमी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। दुर्गा पंडालों में विधिवत मां भगवती का पूजन अर्चना कर नगर के मुख्य मार्गों से चल समारोह निकाला गया।
उमरियापान नगर में करीबन 15 दुर्गा प्रतिमाएं का चल समारोह निकला जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कटरा बाजार, आजाद चौंक, नई बस्ती, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक, बड़ी माई दुर्गा उत्सव समिति, चंडी माता, मचखंडा मुहल्ला, ब्यौहार मोहल्ला, नाहर मुहल्ला आदि दुर्गा पंडालों में विराजमान मां जगदम्बा का चल समारोह नगर के झंडा चौक, न्यू बस स्टैंड, कुदवारी मुहल्ला, आजाद चौंक, बरातरे मुहल्ला से संन्यासी बाबा मंदिर, अथैया मुहल्ला, बड़ी माई मंदिर, सोनी मुहल्ला, कटरा बाजार आदि प्रतिमाएं शामिल रहीं ।
उमरियापान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब दशहरा चल समारोह देखने उमड़ा।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे बैंड बाजों की धुन में भक्ति गीतों पर झूमते हुए मातारानी को विदाई देने पहुंचे । नगर के विभिन्न तालाबों में मातारानी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भक्तों ने मां जगदम्बा से क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करते हुए विसर्जन किया।
दशहरा चल समारोह एवं विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। अनेक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार नवरात्र के दसों दिन उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी के द्वारा प्रतिदिन दुर्गा पंडालों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था के बनाए रखने के लिए पुलिस बल की टीम तैनात की थी। चल समारोह में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए नगर के प्रमुख मार्गों में पुलिस बल तैनात रहा। शांति पूर्ण तरीके से क्षेत्र में दशहरा पूर्व मनाया गया इसके लिए थाना प्रभारी दिनेश तिवारी को क्षेत्रीय जनों आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button