मध्य प्रदेश

भाजपा मंडल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई


रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान ।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा युवा मंडल द्वारा हनुमान मंदिर कटरा बाजार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती मनाई गई। उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह एवं आशीष चौरसिया महामंत्री मंडल ढीमरखेड़ा ने कहां की श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं। उन्होंने इस सपना को साकार करने की न्यू रखी और जनसंघ की स्थापना की जो आज भाजपा के रूप में सबके सामने हैं, उन्होंने ऐसे दल का निर्माण किया जो आज देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहा है। डॉक्टर मुखर्जी को एक ही देश में दो प्रधान और दो निशान सुविचार नहीं थे। कार्यक्रम में गोविंद प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, विजय दुबे, ललित गौतम, संदीप सोनी, महामंत्री आशीष चौरसिया, जगन्नाथ मांजी, मुन्नू गौतम, वैभव चौरसिया, नितेश चौरसिया, किशन नामदेव, अशोक नामदेव, मनोज असाटी, नरेश नामदेव, अनिल नामदेव आदि भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री आशीष चौरसिया ने किया।

Related Articles

Back to top button