चौरसिया दिवस पर समाज ने की नागदेव की पूजा, किया पौधारोपण
ओबेदुल्लागंज। समाज के विकास में युवाओं को रचनात्मक भूमिका निभाना चाहिये। समाज की एकजुटता एवं मेल जोल से ही अपने अधिकार प्राप्त किये जा सकते है। समाज में व्याप्त कुरीतियों प्रथाओं को समाप्त करने में युवा रचनात्मक भूमिका निभा रहे है। जिससे समाज का तेजी से विकास कर रहा है। चौरसिया समाज ने प्रदेश ही नहीं देश में अपनी पहचान बनाई है। उक्तशय के विचार श्री खेडापति मंदिर हिरानीय शिव मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (को.) ब्लाक इकाई ओबेदुल्लागंज के तत्वाधान में नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार को आयोजित चौरसिया दिवस समारोह सामाजिक बंधुओं ने व्यक्त किए। चौरसिया समाज की शेषनाग से तुलना करते हुए कहाकि जिस तरह शेषनाग अपने सिर पर पृथ्वी को रखे हुये है उसी चौरसिया समाज भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। नागबेल पान बिना किसी तरह की पूजन सम्पन्न नहीं होती है। उसी तरह चौरसिया समाज भी महत्वपूर्ण है। प्रारंभ में नगर खेरापति पंडित राजेन्द्र प्रसाद अखिलेश मिश्रा के आचार्यत्व में श्री खेडापति मंदिर में भगवान नागदेव का महाभिषेक, हवन, पूजन आरती की गई। एवं खेडापति मंदिर परिसर में चौरसिया समाज द्वारा पौधारोपण किया गया कोरोना के चलते सामाजिक कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बन्धु समाज के वेदप्रकाश चौरसिया, मनोज चौरसिया, श्रुति प्रकाश, दूज प्रकाश, महेश चौरसिया, रमेश चौरसिया, श्यामलाल, लक्ष्मीनारायण, ज्ञानेन्द्र चौरसिया, मनीष चौरसिया, नीरज चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, सचिन चौरसिया, महेंद्र यादव, शुभम जैन, नरेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र जोशी, जगदीश नागर, हेमलता चौरसिया, नीलम चौरसिया, उषा चौरसिया, साधना चौरसिया, कीर्ति चौरसिया, सरिता चौरसिया, माया चौरसिया, रुक्मणी चौरसिया, मनोरमा चौरसिया, सुशीला चौरसिया उपस्थित रहे।
