होली के दिन रंगबिरंगे हुए लोग घर घर बने पकवान, हुआ होलिका दहन

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। अपनो को अपने रंग मे रंगने का पुनीत पावन त्यौहार रंगरंगीली होली के शुभ अवसर पर पूरा गौरझामर नगर तरह तरह के रंगो से सराबोर हो गया. लोगो क्या पुरूष क्या महिलाये क्या ही बच्चे सभी ने रंग गुलाल से जमकर होली खेली ,गौरझामर मे तेरह व चौदह मार्च की दरम्यानी रात को फूलबाग, गेंदघर, मरईमाता, महाकाली, हाता इतवारा बाजार, भटुआ टोला आदि पर परम्परागत होलिका दहन पूरे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया, दसरे दिन धुलेंडी के अवसर पर घर घर मे होली की लाई गई अग्नि से पकवान बनाये गये तत्पश्चात् हर घर मुहल्ले चौक चौराहे पर धमाचौकडी के साथ होली खेली गई, एक दूसरे के गिले शिकबे बैरभाव मनमुटाव भूलने आपस मे प्रेम मुहब्बत भाईचारे से हिलमिलकर खेलने व रहने के इस रंगो के त्यौहार को सभी ने उत्साह उमंग के साथ मनाया व इसके निष्कर्ष को सार्थक किया, सबसे उल्लेखनीय बात यह देखने को मिली की लोगो ने आपस में तो होली खेली व शुभकामनाये बधाई दी इस दिन जो महत्वपूर्ण पहलू है वह है की लोग गमी, शोक संतृप्त परिवारो मे घरघर जाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर उनके दुखो को बांटकर गम कम करते है लोग टोली के साथ बाद्य यंत्रो के बीच फागो को नाच गाकर होली मनाते है होली के इस अवसर पर नगर की सडके गलियां फर्श सभी रंग मे रंगे देखे गये।