Today Panchang आज का पंचांग शनिवार, 15 मार्च 2025

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि •••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
शनिवार 15 मार्च 2025
15 मार्च 2025 दिन शनिवार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।आज सुर्य देवता कुम्भ राशि को(बीती रात्रि 09.24 पी एम बजे) छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसमें गोदावरी नदी के स्नान को श्रेष्ठ माना गया है। आज से खरमास अथवा मलमास का प्रारंभ हो जाता है। कल जिन्होंने होली का पवित्र त्यौहार जिन लोगों ने नहीं मनाया होगा उनकी होली आज मनाई जाएगी ( काशीतो$न्यत्र होली) होला मेला पंजाब में मनाया जाता है। आप सभी सनातनियों को “मीन राशि पर सूर्य संक्रांति एवं खरमास के आगमन” की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अनंत – अनंत बधाइयां।।
शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र – ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।।
☄️ दिन (वार) -शनिवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से आयु का नाश होता है । अत: शनिवार को बाल और दाढ़ी दोनों को ही नहीं कटवाना चाहिए।
शनिवार के दिन प्रात: पीपल के पेड़ में दूध मिश्रित मीठे जल का अर्ध्य देने और सांय पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाने से कुंडली की समस्त ग्रह बाधाओं का निवारण होता है ।
शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पड़ने और गायत्री मन्त्र की àएक माला का जाप करने से किसी भी तरह का भय नहीं रहता है, समस्त बिग़डे कार्य भी बनने लगते है ।
शिवपुराण के अनुसार शनि देव पिप्लाद ऋषि का स्मरण करने वाले, उनके भक्तो को कभी भी पीड़ा नहीं देते है इसलिए जिन के ऊपर शनि की दशा चल रही हो उन्हें अवश्य ही ना केवल शनिवार को वरन नित्य पिप्लाद ऋषि का स्मरण करना चाहिए।
शनिवार के दिन पिप्पलाद श्लोक का या पिप्पलाद ऋषि जी के केवल इन तीन नामों (पिप्पलाद, गाधि, कौशिक) को जपने से शनि देव की कृपा मिलती है, शनि की पीड़ा निश्चय ही शान्त हो जाती है ।
🌐 शुभ हिन्दू नववर्ष 2024 संवत्सर क्रोधी
📖 संवत्सर (उत्तर) कालयुक्त
🧾 विक्रम संवत 2081 विक्रम संवत
🔮 गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
☸️ शक संवत 1946 शक संवत
☪️ कलि संवत 5125 कलि संवत
🕉️ शिवराज शक 351
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर बसंत ऋतु
🌤️ मास – चैत्र मास प्रारम्भ
🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष
📆 तिथि – शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि 02:33 PM तक उपरांत द्वितीया
🖍️ तिथि स्वामी – प्रतिपदा तिथि के देवता हैं अग्नि। इस तिथि में अग्निदेव की पूजा करने से धन और धान्य की प्राप्ति होती है।
💫 नक्षत्र – नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 08:54 AM तक उपरांत हस्त
🪐 नक्षत्र स्वामी – उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी सूर्य है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के जातक में नेतृत्व के गुण जन्म से ही होते हैं।
⚜️ योग – गण्ड योग 01:59 PM तक, उसके बाद वृद्धि योग
⚡ प्रथम करण : कौलव – 02:33 पी एम तक
✨ द्वितीय करण : तैतिल – 03:43 ए एम, मार्च 16 तक गर
🔥 गुलिक काल : – शनिवार को शुभ गुलिक प्रातः 6: 53 से 8:19 बजे तक ।
⚜️ दिशाशूल – शनिवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है ।यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से अदरक खाकर, घी खाकर जाएँ ।
🤖 राहुकाल -सुबह – 9:44 से 11:09 तक।राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 06:05:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 05:55:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:55 ए एम से 05:43 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 05:19 ए एम से 06:31 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 12:06 पी एम से 12:54 पी एम
✡️ विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:18 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:27 पी एम से 06:51 पी एम
🏙️ सायाह्न सन्ध्या : 06:29 पी एम से 07:41 पी एम
💧 अमृत काल : 05:02 ए एम, मार्च 16 से 06:50 ए एम, मार्च 16
🗣️ निशिता मुहूर्त : 12:06 ए एम, मार्च 16 से 12:54 ए एम, मार्च 16
🚓 यात्रा शकुन-शर्करा मिश्रित दही खाकर घर से निकलें।
👉🏼 आज का मंत्र-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनयै नम:।
💁🏻♀️ आज का उपाय-शनि मंदिर में काले तिल मिश्रित सरसों का तेल चढ़ाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय-शमी के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – बुधास्त पश्चिम/ चैत्र मास प्रारम्भ/ बसंतोत्वारम्भ/ अभ्यंग स्थान/ विश्व ग्राहक दिवस/ विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, अभिनेत्री आलिया भट्ट जन्म दिवस, पुलिस क्रूरता के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस, सिख पंथ की नींव रखने वाले प्रथम गुरू बाबा नानक जयन्ती, भारत के पल्स पोलियो अभियान दिवस, अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस, विश्व वाणी दिवस, बज़र्ड्स दिवस, विश्व सम्पर्क दिवस, मार्च का इडेस, राष्ट्रीय ब्रूटस दिवस, राष्ट्रीय कैनसस दिवस
✍🏼 तिथि विशेष – प्रतिपदा तिथि को कद्दू एवं कूष्माण्ड का दान एवं भक्षण दोनों ही त्याज्य बताया गया है। प्रतिपदा तिथि वृद्धि देनेवाली अर्थात किसी भी कार्य को अथवा कार्यक्षेत्र को बढ़ाने वाली तिथि मानी जाती है। साथ ही प्रतिपदा तिथि सिद्धिप्रद अर्थात कोई भी कार्य को निर्विघ्नता पूर्वक चरम तक पहुंचाने अर्थात सिद्धि तक पहुंचाने वाली तिथि भी मानी जाती है। इस प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देवता को बताया गया है। यह प्रतिपदा तिथि नन्दा नाम से विख्यात मानी जाती है।।
🏘️ Vastu tips 🏚️
नल से पानी का टपकना नहीं होता है शुभ वास्तु के अनुसार अगर आपके घर के किसी भी हिस्से में पानी का नल टपकता है तो ये शुभ नहीं माना जाता है। घर में टपकता पानी का नल बेवजह के खर्चों की ओर इशारा करता है। खासकर यदि आपके घर की रसोई का नल टपकता है तो ये वास्तु के लिहाज बिल्कुल ठीक नहीं है। क्योंकि रसोई में अग्नि का निवास होता है और जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है। इसके चलते घर के सदस्यों की सेहत खराब हो सकती है, बिजनेस में नुकसान या किसी टूट-फूट में धन हानि हो सकती है। इसी के साथ पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष भी लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। अतः इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए, घर में टपकते नल को जल्द से जल्द ठीक करा लें।
♻️ जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
सुबह खाली पेट लहसुन को खाने से पाचन तंत्र सही बना रहता है और कई रोगों से पेट की रक्षा होती है। इतना ही नहीं इसे खाली पेट खाने से विषाक्त पदार्थों बाहर निकल आते हैं। इसलिए जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर है, वो लोग इसका सेवन किया करें। ये एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक के रूप में भी काम करता है।
पेट में एसिड की समस्या होने पर लहसुन को खाया करें। लहसुन को खाने से एसिड पेट में नहीं बनती है। इसलिए जब भी आपको पेट में गैस या एसिड लगे तो आप सुबह खाली पेट लहसुन खा लें।
खाली पेट लहसुन खाने से रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। जो लोग रोज इसका सेवन करते हैं, वो कम बीमार पड़ते हैं और कई संक्रमण से उनकी रक्षा होती है।
हाई बीपी से ग्रस्त लोगों को लहसुन जरूर खाना चाहिए। खाली पेट इसे खाने से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है। इसलिए हाई बीपी होने पर आप लहसुन को खा लें।
🍃 आरोग्य संजीवनी ☘️
कफ बढ़ाने वाली धारणा – आयुर्वेद में कहा जाता है कि मसूर की दाल थोड़ा कफ बढ़ा सकती है, लेकिन यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है। अगर आप इसे सही तरह से पका कर खाएं (जैसे हल्दी, हींग और अदरक डालकर), तो कोई समस्या नहीं होती। 🍵🔥
✅ एसिडिटी की बात – मसूर की दाल में मौजूद फाइबर पाचन में सहायक होता है। हां, अगर आप इसे अधिक मात्रा में या गलत तरीके से (बिना भिगोए या ज्यादा मसाले डालकर) खाएंगे, तो पेट में थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन क्या कोई भी दाल ज्यादा खाने पर परेशानी नहीं करेगी? 🤔
✅ जोड़ों के दर्द का झूठ – कुछ लोग कहते हैं कि मसूर की दाल यूरिक एसिड बढ़ा सकती है और गठिया के मरीजों को नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, मसूर की दाल में यूरिक एसिड बढ़ाने वाले तत्व बहुत कम मात्रा में होते हैं और अगर आप इसे संतुलित मात्रा में खाएं तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
🌷 गुरु भक्ति योग_ 🕯️
तिरुपति बालाजी के रहस्य! हम यहां तिरुपति बालाजी के ऐसे 7 रहस्य के विषय में बात करेंगे जिससे आप जानकर हेरान परेशान हो जाएंगे।यहां के सारे रहस्य का जवाब वैज्ञानिकों के पास भी नहीं है ,आइए शुरू करते हैं।
मूर्ति पर लगे बाल असली है भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मूर्ति पर लगे बाल कभी नहीं उलझते वह हमेशा मुलायम रहते हैं ऐसा क्यों होता है इसका जवाब वैज्ञानिकों के पास भी नहीं है।
हजारों साल से बिना तेल का जलता दिया!मंदिर के गर्भगृह में एक दीपक जलता है आपको जानकर हैरानी होगी यह दीपक हजारों सालों से ऐसे ही जल रहा है वह भी बिना तेल के। यह बात काफी ज्यादा हैरान करने वाली है ऐसा क्यों है इसका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है
मंदिर के मूर्ति को पसीना आता है! मंदिर का गर्भगृह को ठंडा रखा जाता है पर फिर भी मूर्ति का तापमान 110 फॉरेनहाइट रहता है जो कि काफी रहस्यमई बात है और उससे भी बड़ी रहस्यमई की बात यह है कि भगवान मूर्ति को पसीना भी आता है जिसे समय-समय पर पुजारी पूछते रहते हैं।
भगवान की मूर्ति समुद्र की लहरों की आवाज! भगवान वेंकटेश्वर के मूर्ति के कानों के पास अगर ध्यान से सुना जाए, तो समुद्र की लहरों की आवाज आती है। यह भी काफी विचित्र बात है।
मूर्ति बीच में है या दाई और है? जब आप मूर्ति को गर्भगृह के बाहर से देखेंगे तो आपको मूर्ति दाई और दिखेगी और जब आप मूर्ति को गर्भगृह के अंदर से देखेंगे तो आपको मूर्ति मध्य में दिखेगी।
विशेष गांव से आता है फूल।तिरुपति बालाजी मंदिर से करीब 23 किलोमीटर दूर एक गांव पड़ता है इसी गांव से मंदिर के लिए फूल, फल, घी आदि जाता है इस गांव में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर प्रतिबंध है और इस गांव के लोग काफी पुरानी जीवन शैली का उपयोग करते हैं।
परचाई कपूर भी बेअसर है परचई कपूर एक खास तरह का कपूर होता है जिसे पत्थर पर लगाने पर पत्थर कुछ टाइम बाद चटक जाता है मगर इस कपूर को भगवान की मूर्ति पर लगाया जाता है और इस मूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
◄┉┉┉┉┉┉༺✦ᱪ✦༻┉┉┉┉┉┉►
⚜️ प्रतिपदा तिथि शुक्ल पक्ष में अशुभ फलदायिनी मानी जाती है। आज प्रतिपदा तिथि को अग्निदेव से धन प्राप्ति के लिए एक अत्यंत ही प्रभावी उपाय कर सकते हैं। आज प्रतिपदा तिथि को इस अनुष्ठान से अग्निदेव से अद्भुत तेज प्राप्त करने के लिए भी आज का यह उपाय कर सकते हैं। साथ ही आज किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति भी इस अनुष्ठान के माध्यम से अग्निदेव से करवायी जा सकती हैं। इसके लिए आज अग्नि घर पर ही प्रज्ज्वलित करके गाय के शुद्ध देशी घी से (ॐ अग्नये नम: स्वाहा) इस मन्त्र से हवन करना चाहिये।