पुलिस थाना पलेरा में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया
रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा। पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया मोहर्रम (ताजिया) एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति का आयोजन हुआ इस बैठक में एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया ने की शासन की गाइड लाइन के अनुसार मोहर्रम पर ताजिए निकालने का सभी को समझाइश दी एवं शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। बैठक में एसडीओपी ने बताया मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होगे साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । मोहर्रम पर नगर में मुस्लिम धर्म के दो गुटों द्वारा अलग-अलग समय में ताजिया निकाले जाएंगे इस बैठक में तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाह थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एसआई आरडी कुशवाहा, एसआई कमल विक्रम पाठक, सदर पटवारी दीपेन्द्र तिवारी, नगर परिषद से अरुण सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया, राजेश नायक, तेज सिंह यादव विधायक प्रतिनिधि, हरसेवक राजपूत, सुनील खटीक पूर्व चेयरमैन, लाखन सिंह यादव, संतोष कुचया, सदर वहीद खान, हाजी बाबू खान, इकबाल खान, ताहिर अली, शेख मोहम्मद सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।