पर्यावरणमध्य प्रदेश

प्रकृति को सुदृढ़ बनाने चढार समाज ने किया पौधारोपण

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़ । प्रकृति को सुन्दर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए राष्ट्रीय चढ़ार समाज युवा संगठन के मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 11,000 पौधरोपण का संकल्प लेकर पौधारोपण करते हैं उसी के तत्वाधान में आज 18 अगस्त 2021 को चढार समाज युवा संगठन ने, भारत के सभी राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में एक साथ पौधारोपण का कार्यक्रम कर प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण किया। संगठन के मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार ने बताया कि प्रकृति जिस प्रकार हमारा सहयोग कर हमें स्वच्छ वायु, जल, प्रदुषण रहित वातावरण,एवं छाया के साथ फल प्रदान करते हैं साथ ही हम सब पेड़ों को बड़ा कर उसके नीचे जन चौपाल लगाकर सभायें भी आयोजित करते हैं अत: पेड़ हमें जब इतना सब कुछ देते हैं तो हम सब का भी दायित्व बनता है प्रकृति को सुन्दर एवं सुदृढ़ बनाएं और उसकी रक्षा करें , सूखी धरती करे पुकार पौधे लगाकर करो श्रृंगार के नारों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा, वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम चढार, भूपेंद्र चढार, एवं स्कूल स्टाफ और पिंटू जी , रोहित, रानू , सचिन चढार,अजय ,आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button