मध्य प्रदेश

साहब हमको महिला सुरक्षा कर्मी वार्डों में घुसने नहीं देतीं, पलंगों पर भर्ती मरीजों की अव्यवस्था से हो रही फजीहत

लोगों की सहूलियत के लिए गेट पास जारी करने की फिर उठी मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला शासकीय अस्पताल में इन दिनों भर्राशाही का आलम है। जिससे मरीजों व उनके अटेंडरों को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में आने जाने से ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मी उन्हें अंदर घुसने से रोकती है।जिससे जिला अस्पताल के विभिन्न महिला पुरुष और शिशु वार्ड सहित डिलेवरी के पीपी वार्ड रायसेन में सख्ती से रोकती हैं। ऐसे हालातों के बीच पलंगों पर भर्ती मरीजों की फजीहत होती है। गेट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का ऐसे में लोगों से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। इस अव्यवस्था से परेशान लोगों ने जिला अस्पताल प्रबंधन से एक बार फिर से लोगों ने गेट पास सिस्टम लागू करने की मांग की है।
क्या बोले मरीजों के परिजन…..
जिला अस्पताल में दिन रात काटने भटकते मरीजों के अटेंडरों को समय गुजारना बड़ा मुश्किल हो रहा है। ग्राम सर्रा की रहने वाली उनकी बहू की सास जानकी बाई का कहना है कि उनकी बहू ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। लेकिन एसएनसीयू के स्वास्थ्य कर्मचारी 24 घण्टे में सिर्फ एक बार ही उनके बच्चों का बमुश्किल सूरत देख पाते हैं। इतना ही नहीं परिजनों के जरिए उपलब्ध कराए जाने वाले दूध से भरे बर्तनों से उनके शिशुओं को दूध नहीं पिलाया जा रहा है। रजपुरा गैरतगंज के सुनील यादव लीलाधर कुशवाह ग्यारसा लाल आदि ने भी एसएनसीयू और अस्पताल की समस्याएं बताईं।
इस सम्बंध में डॉ एके शर्मा सिविल सर्जन जिला अस्पताल का कहना है कि जिला अस्पताल प्रबंधन गुरुवार से दोबारा से गेट पास सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। ताकि अव्यवस्था दूर हो सके। गेट पास के अभाव में आए दिन प्रवेश को लेकर लड़ाई झगड़े आम बात हो गई थी।

Related Articles

Back to top button