गांधी जयंती पर एचपी स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन
गैरतगंज । गांधी जयंती के मौके पर नगर की शैक्षणिक संस्थान एचपी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त आयोजन नगर परिषद गैरतगंज के सहयोग से आयोजत हुआ। स्कूल में स्वच्छता थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर नगर परिषद सीएमओ रितु मेहरा एवं एचपी स्कूल संचालक सुभाष श्रीवास्तव के नेतृत्व में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम महिमा शिक्षा, द्वितीय गुड़िया वैष्णवी प्राची, तृतीय काजल शिविका रहे। एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम नैंसी, द्वितीय रिम्सा तृतीय अनुराधा रहे । कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिमांशु श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में अनवर खा, सुनीता मुंडेपी, शाहिद मंसूरी, राजेंद्र ठाकुर, राहुल शर्मा, सत्यकाम श्रीवास्तव, रूपाली विश्वकर्मा, अंजलि जैन सहित नगर परिषद कर्मचारी एवं स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे ।