जिला जज ओंकार नाथ तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने रायसेन में विधिक साक्षरता एवं जन जागरुकता मेला का किया शुभारंभ
विभिन्न विभागों के स्टॉलो का किया निरीक्षण, हितग्राहियों को किया लाभान्वित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जनजागरुकता मेला का जिला न्यायाधीश और विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष ओंकारनाथ तथा कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा शुभारंभ किया गया।
उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का निरीक्षण कर अधिकारियों से लोगों के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। जिला जज ओंकार नाथ तथा कलेक्टर दुबे ने इस दौरान उज्जवला योजना 2.0 के तहत महिला हितग्राही को नि:शुल्क गैस चूल्हा, सिलेण्डर सहित अन्य सामग्री वितरित की। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
उन्होंने बंद परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संगीता यादव, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एसडीएम एलके खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस विधिक साक्षरता एवं जनजागरुकता मेला में विधिक सेवा प्राधिकरण, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला बाल विकास सहित कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।