विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव गांधी जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई
सिलवानी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम 02 अक्टूबर तथा लीगल सर्विस वीक से 14 नवम्बर तक के कार्यक्रमों का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को न्यायालय परिसर सिलवानी से नगर भ्रमण करते हुये, गांधी चौक तक प्रभातफेरी निकाली गई।
उक्त प्रभातफेरी में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी अतुल यादव, पुलिस, नगर परिषद, महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शासकीय महाविद्यालय सिलवानी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राए, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापकगण, सामाजिक संगठन सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य, म.प्र. जन अभियान परिषद कोरोना बालन्टियर, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं न्यायालय विभाग व अन्य विभागो के कर्मचारीगण शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य जन सामान्य को विधिक अधिकारो से अवगत कराना एवं संविधान निर्माताओ के परिकल्पना के आधार को साकार करने हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग तक सस्ता सुलभ एवं त्वरित न्याय उपलब्ध हो जिस हेतु आमजन को जागरूक करना एवं प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को अपने मौलिक कर्त्तव्यों को पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रभातफेरी का समापन स्थित गांधी चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तथा तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष अतुल यादव आमजन को संबोधित करते हुए निःशुल्क विधिक सेवायें प्राप्त करने की जानकारी दी जाकर व्यक्त किया गया कि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति, लोगों के दुर्व्यहार से पीड़ित या बेगार कराया जाने वाले व्यक्ति, महिला या बालक, मानसिक रूप से अस्वस्थ, असमर्थ या निर्योग्य, ऐसे व्यक्ति जो बहुविनाश, जातिय हिंसा, जातिय अत्याचार से सताए हुये प्राकृतिक आपदा से पीड़ित, औद्योगिक कामगार और जेल में निरूद्ध बंदी भी बिना आय सीमा के बंधन के निःशुल्क विधिक सेवायें प्राप्त करने के अधिकारी है तथा कार्यक्रम के समापन पर गांधी जी के आदर्शाे का मनन करते हुये उन पर चलने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।