मध्य प्रदेश

लिपिक राजपूत पर जल्द गिरेगी गाज, 25 वर्षों से जनपद पंचायत में है पदस्थ

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में लिपिक के पद पर पदस्थ जुम्मनसिंह राजपूत लगभग 25 वर्षों से जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ है और उसके द्वारा यहां पर सरपंचों से विधायक निधि की राशि/सांसद निधि की राशि का प्रतिवेदन जिला पंचायत भेजने के एवज में 10 से 15 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।
जिसका खुलासा पिछले दिनों नवभारत ने 25 वर्षों से जनपद में पदस्थ लिपिक जुम्मन राजपूत काट रहा चांदी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसमें संज्ञान लेते हुये जिला पंचायत सीईओ गोमे ने कहा कि यदि संबंधित कर्मचारी एक ही स्थान पर 25 वर्षों से पदस्थ है तो यह गंभीर मामला है। वहीं जब सरपंचों और सचिवों से 10 से 15 प्रतिशत कमीशन लेते की बात कहीं गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले में जांच करवाई जायेगी और यदि संबंधित कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
ये है मामला
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में लिपिक के पद पर पदस्थ जुम्मन सिंह राजपूत लगभग 25 वर्षों से जनपद में पदस्थ है और कुछ सरपंच और सचिवों ने बताया था कि उसके द्वारा विधायक निधि/सांसद निधि की राशि का प्रतिवेदन जिला पंचायत भेजने के एवज में 10 से 15 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। वहीं चर्चा इस बात की भी है राजपूत बाबू के द्वारा बिना रिश्वत के कोई काम नहीं किया जाता है। इस संबंध में नवभारत ने प्रमुखता के साथ उक्त मामले को उठाया था। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपिक जुम्मन सिंह राजपूत के द्वारा वसूली के लिये बकायदा दलाल को रखा गया है जो राजपूत का इशारा मिलते ही अपने मिशन पर जुट जाते हैं और वसूली करके अपने साहब को उक्त रिश्वत की रकम देते है। बताया जाता है कि उक्त लिपिक पर अधिकारियों की कृपा बरस रही है और इतने लम्बे समय अंतराल के बाद भी लिपिक राजपूत का स्थानांतरण न होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर देता है?
25 वर्षों से जनपद में पदस्थ लिपिक जुम्मन राजपूत काट रहा चांदी
बिना रिश्वत के नहीं होता काम

Related Articles

Back to top button