मध्य प्रदेश

गंदगी से बीमारियो का खतरा वार्डवासी स्वयं कर रहे नालिया साफ


रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
गाडरवारा।
नगरपालिका गाडरवारा के राजीव वार्ड हाईवे सिटी मे नालिया गंदगी से भरी पडी है । यहाँ पर नालिया साफ करने वाले कोई नगरपालिका का कर्मचारी नही आते। यहाँ पर नालियो मे पानी की निकासी भी नही है नालिया गंदगी से भरी होने के कारण बदवू देने लगी है यहा पर रहने वाले लोग ही नालिया स्वयं साफ करते है वर्तमान समय मे कोराना भी चल रहा है गंदगी के कारण बीमारियो का खतरा भी है । यहाँ पर स्टेट लाइट भी नही है रात मे वरसात मे यहाँ पर सांप भी बहुत निकलते है। अतः वार्डवासियो ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कालोनी की समस्या से निजात दिलाऐ और यहाँ पर नगरपालिका द्वारा कालोनी के नाम का बोर्ड भी लगा हुआ है । इसका मतलव यह कालोनी राजीव वार्ड का हिस्सा है। बरसात मे पूरी कालोनी तालाव मे तव्दील हो जाती है।

Related Articles

Back to top button