संघ शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में मंडल प्रतापगढ़ मे संपन्न हुआ पथ संचलन

सिलवानी । जिले के सिलवानी खंड के मंडल प्रतापगढ़ में पथ संचलन आयोजित हुआ जिसमे दिशा विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख श्री गोविंद जी गौर में अपने बौद्धिक में बताया कि हमें इस शताब्दी वर्ष में जो संघ ने पांच परिवर्तन का लक्ष्य लिया है उस पांच परिवर्तनों के में से कोई एक परिवर्तन सभी स्वयंसेवक संकल्प लेकर इन पर अमल करें पहला है नागरिक शिष्टाचार jisme हम सभी राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का पालन करे अगर हम दो पहिया वाहन से रोड पर निकल रहे हैं तो हेलमेट लगाकर जाए दूसरा है स्वदेशी- घरों में हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें अपने देश को पूरी दुनिया में सबसे समृद्ध और सशक्त बनाना है तो हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना होगा देश की संस्कृति अनुसार परंपराओं का पालन करना और उत्सव आदि मानना हमारे जो उत्सव में हम उनकाे कम करते जा रहे हैं इसलिए जिस प्रकार से हम हमारे उत्सव पूर्व में मानते चले आ रहे हैं कि हमारी संस्कृति के अनुसार अपने घर में सेवा देने वाले को घर पर निमंत्रण देना अपने घर में मंगल कार्यों में आमंत्रित करना सामाजिक करना और उनके साथ भोजन करना आज पूरे देश भर में भी यह बात ध्यान में हमको आ रही है उसका कारण सिर्फ इतना ही है वह देश है और आज हम हजारों वर्षों की गुलामी के बाद भी हम सब एक हैं और फिर से हिंदू समाज का जागरण हो रहा है 40 देश में भी संघ की शाखा है पूरे भारतवर्ष में पूरे विश्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बड़ा कोई संगठन नहीं है विश्व का सबसे बड़ा हिंदू समाज को संगठित करने का काम कर रहा है भोजन करें भजन करें और भ्रमण भी करें सामूहिक रूप से ईश्वर की प्रार्थना भी करना भारतीय वेशभूषा को प्राथमिकता देना पूरा परिवार मिलकर वर्ष में एक बार एक साथ तीर्थ क्षेत्र तीर्थ यात्रा करें हिंदी का उपयोग करना है हिंदी भाषा में और अपने गांव में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण होते रहे हैं अगर आप किसी को एक गिलास भर के पानी देते हैं तो आधा गिलास दीजिए उनका उपयोग ऐसे हमारे पास पांच परिवर्तन के विषय है और समाज को भी इन सब चीजों से जोड़ता है कार्यकर्ता और समाज की स्थिति रही है कि हमारे यहां देखकर सीखने की प्रवृत्ति ज्यादा है इसलिए संघ के स्वयंसेवक का आचरण इस प्रकार का होना चाहिए कि बाकी समाज जुड़ता है वह देखकर ही सीखता है उनका स्वभाव ठीक करने का तरीका उनकी भाषा यह सब देखकर ही लोग हमसे जुड़ने हैं इसलिए इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए शताब्दी में हम सबको और संघ की बात बताना है क्या कर रहा है विचार बताना है उसको जोड़ना है आज 75 हजार से ज्यादा शाखा चल रही है एक डेढ़ लाख से ज्यादा ऊपर सेवा कार्य चल रहे है
विजय दशमी पथ संचलन के बाद
हिंदू सम्मेलन,प्रमुख जनगोष्टी और प्रमुख जन के बाद में हर गांव में जितने भी ग्राम आते हैं वह सब ग्राम मे शाखा और हमारे छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है वह आपको ध्यान में रखना है
कार्यक्रम की अध्यक्षता
श्री इंदर सिंह बारे sdop वन विभाग ने की
बौद्धिक श्री गोविन्द जी गौर विभाग संपर्क प्रमुख ने दिया इनके साथ मंच पर श्री प्रदीप रघुवंशी खंड कार्यवाह सिलवानी उपस्थित रहे व सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे



