मध्य प्रदेश

नवरात्रि दशहरा दीपावली पर्वो को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । आगामी सनातन हिन्दु त्योहारों नवरात्रि दशहरा चल समारोह अखाडो के प्रदर्शन दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन तथा दीपावली पर्व आदि को पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम व शान्ति पूर्वक मनाने हेतु स्थानीय पुलिस थाना गौरझामर मे मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी त्योहारों के दौरान होने वाली गतिविधियो की समीक्षा की गई तथा विसंगतियों अप्रिय व अनावश्यक शस्त्र प्रदर्शनों का परहेज करने पर जोर दिया गया तेज डीजे नही बजाने अखाडो के प्रर्दशन की दूरी मे एक रुपता, नगर की स्वच्छता, स्टीट लाइट के फ्यूज बल्बो को बदलने तिराहे पर पुलिस गस्त बढाने, त्योहार के मौके पर दिन में भारी वाहनो का नगर प्रवेश पर रोक नवदुर्गा भर व दशहरा पर पुलिस बल बढाने सडको पर अनावश्यक रुप से खडे किये जाने टू व्हिलर, फोर व्हिलर वाहनो पर सख्त कार्यवाहीं, दीपावली पर्व पर आतिशबाजी पटाखो की सभी दुकाने बुधवारा बाजार फूलबाग में ही लगाये जाने, पुलिस थाना से पुराना बस स्टेण्ड तक मेंन रोड पर गति अवरोधक बनाने आदि बिषयो पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, टीआई रविन्द्र कुमार सहित बडी संख्या गणमान्य नागरिक, दुर्गा समितियो के पदाधिकारी, अखाडो के उस्ताद पत्र व जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button