कमिश्नर एवं आईजी ने सिंग्रामपुर पहुंचकर लिया कैबिनेट बैठक सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का जायजा
कलेक्टर ने कहा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सारी कार्रवाही
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जिले में प्रदेश की कैबिनेट बैठक के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विभिन कार्यक्रम 5 अक्टूबर को प्रस्तावित है, इसी उद्देश्य से आज सागर संभाग कमिश्नर डॉ.वीरेन्द्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक स्थल, वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल, लाड़ली बहना एवं स्व सहायता समूह कार्यक्रम स्थल के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती का किला, तालाब, वीरांगना रानी दुर्गावती जी के देवी पूजन स्थल के अलावा निदान कुण्ड स्थल का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर डीआईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 5 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक, सभा और अन्य कार्यक्रम है, उनको देखते हुए कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और आईजी सागर ज़ोन प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा आज भ्रमण किया गया और सभी स्थलों को उन्होंने स्वयं देखकर प्रशासन की स्थानीय व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप सारी कारवाई सुनिश्चित करने का काम किया जायेगा। इसके अलावा एक पौधारोपण का कार्यक्रम भी है, एक वृक्ष माँ के नाम जिसमें 50 पौधे लगाने की व्यवस्था तैयार की जा रही हैं, जिसमें मुख्यमंत्री जी और सभी मंत्रीगण पौधा लगाएंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दिशा निर्देशों के अनुरूप अपना पूरा प्लान तैयार किया है। बहुत ही माइक्रो प्लानिंग इसमें की जा रही हैं क्योंकि उसमें बहुत सारे मल्टीप्लस इवेंट्स हैं, सभी अधिकारियों के माध्यम से जो एक-एक चीज़ निर्देशों में सामने आई है और एक-एक डीटेल में जा करके इसकी तैयारियों की समीक्षा की जा रही हैं और हमें आशा है कि कार्यक्रम बहुत व्यवस्थित और प्लानिंग से होगा।कलेक्टर ने कहा कार्यक्रम की सीक्वेंस और समय अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन जो कार्यक्रम होने हैं वो उनका स्वरूप कुछ इस तरह से है कि एक रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का एक कार्यक्रम होगा। दूसरा जनसभा होगी मुख्यमंत्री जी जिसमें लाड़ली बहना योजना की किस्त और स्व-सहायता समूह का सम्मेलन, ये दो चीज़ उस सभा के मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा विभिन्न हितग्राहियों मूलक योजनाओं के अंतर्गत हित लाभ वितरण का कार्यक्रम होगा, लोकार्पण, शिलान्यास होंगे, विमोचन आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके बाद एक जो बड़ा कार्यक्रम है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी यहाँ पर आ रहे हैं वह है कैबिनेट की बैठक, मंत्री परिषद की बैठक जो की रानी दुर्गावती जी की 500 वीं जन्मजयंती है, उसके उपलक्ष्य में यहाँ पर केबीनेट बैठक हो रही है, कैबिनेट की बैठक पूरी होगी और बैठक के बाद एक प्रेस कान्फ्ररेन्स होगी और उस प्रेस कान्फ्ररेन्स में कैबिनेट के निर्णय से अवगत कराया जायेगा उन्होंने कहा इसके अलावा रानी दुर्गावती जी का जो किला है और जो मुख्य दर्शनीय स्थल है, जिसमें एक स्थल है जहाँ पर रानी दुर्गावती जी दुर्गा जी पूजन करने के लिए जाया करती थी वह है और जैसा बताया गया कि निदान वाटरफॉल है, यहाँ पर सब जगह देख करके आये है, यहाँ सभी जगह व्यवस्था की जा रही है।