बक्सवाहा के जंगल में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने एवं सवा साल में सवा लाख वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। बुंदेलखंड बचाओ अभियान के संयोजक एवं पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग करने वाले स्वामी सत्यनाथ जी के साथ बुंदेलखंड के सभी मुख्य संगठनो के मुख्य पदाधिकारी , अध्यक्ष एवं संयोजक बक्सवाहा जंगल पहुंचे। और रक्षा सूत्र बांधकर सभी ने वृक्षों को बचाने एवं सवा साल में सवा लाख वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।
बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया, बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे, जल जंगल और जमीन अभियान के संयोजक डालचंद मिश्रा, बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी, बुन्देलखण्ड के महान अनशनकारी तारा पाटकर, समाजसेवी कमल नयन, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा प्रशांत रावत , आशीष सेन, रंजनसिंह परमार, अमित यादव, शिवराम कुशवाहा, सुशील शर्मा के साथ संपूर्ण जंगल का भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विचार मंथन किया।