मध्य प्रदेश
आंगनवाड़ी केंद्र सेक्टर गौरझामर में हुआ दस्तक अभियान का प्रशिक्षण

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । स्थानीय ग्राम पंचायत भवन गौरझामर में गुरुवार को एक दिवसीय आंगनवाड़ी केंद्र गौरझामर के अंतर्गत सेक्टर गोरझामर में दस्तक अभियान जो 22 जुलाई से 16 सितंबर तक आयोजित किया गया है इसमें जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का एनीमिया कुपोषण निमोनिया दस्त रोग टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे आदि की जांच की जावेगी इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर गौरझामर आरएस राजपूत एवं प्रियंका प्रभाकर सीएचओ ने 31 ग्रामों की 51 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दस्तक अभियान का बिन्दुवार प्रशिक्षण प्रदान किया इस कार्यक्रम में सेक्टर की सभी कार्यकर्ता उपस्थित थी।



