मध्य प्रदेश

पुलिस एएसआई की हुई हार्ट अटैक से मौत

रायसेन । रायसेन यातायात थाने में पदस्थ एएसआई फूल सिंह उईके की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने फूल सिंह उईके के शव को उनके गृह बैतूल भेजा और एक लाख रूपये की सहायता राशि देकर सा सम्मान दी विदाई।
रायसेन यातायात थाने में पदस्थ एएसआई फूल सिंह उईके को आज सुबह सीने में घबराहट होने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही फूल सिंह उईके बेहोश हो गए अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फूल सिंह को मृत घोषित कर दिया। फूल सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया गया है। डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी ने फूल सिंह उईके के शव का पोस्टमार्टम किया और उनके सब को परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें की फूल सिंह उईके का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले बैतूल में किया जाएगा इसलिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे द्वारा उनके परिजनों को तत्काल ही एक लाख रुपए की राशि अंतिम संस्कार के लिए मुहैया कराई गई तो वहीं फूल मालाओं से सा सम्मान विदाई दी गई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि फूल सिंह के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे लेकिन उनके हार्ट में ब्लॉकेज मिले है हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हुई है। वही यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय का कहना है की सुबह फोन आया कि फूलसिंह उईके जी को घबराहट हो रही है अस्पताल जाकर देखा तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने ने तत्काल ही एक लाख रुपए की सहायता राशि परिजनों को मुहैया कराई है तो वहीं सा सम्मान उनका उनके शव को बैतूल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button