मध्य प्रदेश
समाजसेवियों के साथ नगर परिषद ने मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान
उदयपुरा। सोमवार को नगर उदयपुरा के श्मशान घाट पर नगर पंचायत उदयपुरा के अमले के साथ समाजसेवियों के द्वारा गसफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान में सफाई दरोगा रामकिशन रघुवंशी, ड्राइवर ताजुद्दीन, सफाई जमादार रमेश डागोर, सफाई जमादार खेमचंद पारोचे, समाजसेवी कुलदीप बिश्नोई, धर्मेंद्र राजपूत, आशीष रजक , उमेश साहू, पारस विश्नोई , विकास धाकड़, विजय मेहरा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : आशीष रजक, उदयपुरा।