कृषिमध्य प्रदेश

किसान की खेत में संदेहास्पद मौत, पुलिस कर रही जांच

बम्होरी । सिलवानी तहसील में एक और परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदलने की दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। तहलील के ग्राम मनकबाडा़ में एक किसान की खेत में काम करने के दौरान संदेहास्पद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम मनकबाडा़ में शिवनारायण लोधी पिता हरिगोविन्द लोधी उम्र 50 साल गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान संदेहास्पद मौत हो गईं है। जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
परिजनो का कहना है किसी जहरीली जीव के काटने से मौत हुई है।
इस संबंध में बम्होरी थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि ग्राम मनकबाडा़ में शिवनारायण लोधी पिता हरिगोविन्द लोधी उम्र 50 साल की संदेहास्पद मौत हुई है। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के शरीर में किसी जहरीली जीव काटने के निशान नहीं है, साइलेंट अटैक भी मौत का कारण हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण ज्ञात होगा, मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस तरह एक और परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।

Related Articles

Back to top button