मध्य प्रदेश
सामुदायिक भवन का अभाव, शादी विवाह समारोह, सम्मेलन गोष्ठी आदि के लिए लोग हो रहे परेशान
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । लोगो के सार्वजनिक उपयोग हेतु सामुदायिक भवन की मांग गौरझामर मे काफी लम्बे समय से की जा रही हैं। इस भवन के लिए स्थानीय व क्षेत्रिय लोगो ने कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन एक दशक के बाद भी अभी तक भवन की सौगात गौरझामर वासियो को नही मिल पाई है। लोगो के शादी समारोह, सामाजिक कार्यक्रम, राजनैतिक पार्टियो की बैठके, गोष्ठियां आदि के लिए यहां सामुदायिक भवन की कमी लोगो को बैहद खल रही है भवन की उपलब्धता आवश्यकता को देखते हुए शासन प्रशासन गौरझामर मे अविलम्ब शासकीय सामुदायिक भवन का निर्माण करे जिससे लोगो को हो रही परेशानी दूर हो सके।