मध्य प्रदेश

पुलिस ने पुष्कर पब्लिक स्कूल में चलाया नशा मुक्ति अभियान, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के अंतर्गत पुष्कर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच जाकर नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने विद्यार्थियों से संवाद कर नशा से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया और विद्यार्थीयों को नशा से दूर रहने की शपथ भी दिलाई । थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज और देश के विकास में भी बाधक है। छात्रों को बताया कि नशा करने से शारीरिक और मानसिक रोग उत्पन्न होते हैं। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने छात्रों से अपील की है कि वे स्वयं तो नशा से दूर रहें ही, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी नशा न करने जागरूक करें। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Back to top button