पठारी गांव में हत्या, गोली काण्ड के आरोपी सत्येंद्र यादव को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में किया पेश, जमानत अर्जी खारिज, भेजा जिला जेल पठारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। लगभग एक महीने पहले पठारी गांव में जमीन पर अतिक्रमण रास्ते के विवाद को लेकर यादव परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया था।जिसमें एक दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर तलवारों लाठी कतरनों और बारह बोर, अवैध देशी कट्टों से जमकर फायरिंग की थी। इस विवाद में एक युवक की गोली लगने से जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। अर्जुन यादव और रघुवीर यादव परिवार के इस विवाद में 9 लोगों को भी चोटें लगी थी।इस मामले में एक महीने से फरार आरोपी सतेंद्र यादव पिता सौदान सिंह यादव उम्र 38 वर्ष को कोतवाली पुलिस रायसेन ने मुखबिरों का तंत्र फैलाकर हवेली ढाबा बायपास विदिशा से पकड़ कर बुधवार को दोपहर सुरक्षित कोतवाली पुलिस थाने लेकर आए थे।कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि हत्या, हत्या की कोशिश बलवा अवैध हथियार रखने प्रयोग करने के मामले में आरोपी सत्येन्द्र यादव को पुलिस अधिकारियो ने उसे सीजेएम कोर्ट रायसेन में पेश किया गया। यहां मजिस्ट्रेट मैडम ने क्रेटिकल केस होने के कारण उसकी जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उसे जिला जेल पठारी भेजने के आदेश दिए गए।