मध्य प्रदेश

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बयान के विरोध में भैया बहिनों ने सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के विरोध में सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व एवं वर्तमान भैया बहिनों द्वारा गुरूवार को महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीओपी पीएन गोयल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एक कार्यक्रम में कहा गया कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे नफरत का पाठ सीखकर दंगा करते हैं। इस तरह के बयान से विद्यार्थियों की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, साथ ही काफी आघात पहुंचा है। विद्यार्थियों ने बताया कि उनके घर के आस पड़ोस के बच्चे उनके साथ खेलने व मेल जोल करने में हिचकिचा रहे हैं और उनको दंगाई कहकर चिढ़ा रहे हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि हम लोग दंगा नहीं करते, हम पढ़ाई करते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हमें संस्कार एवं देश भक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है नफरत नहीं। विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आयुषी, माही, खुशी, सिद्धांत यादव, अनिकेत पोरिया, प्रवीण अहिरवार, अंत्योदय पाण्डेय, जयकिशन साहू, ज्योतेन्द्र नेमा, मोहित, दीपक सोनी, श्रेयांश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button