मध्य प्रदेश

अमृत नगर वार्ड नं 22 में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर राजनैतिक बवाल शुरू

रिपोर्टर : जीवन पंचाल देवास।
देवास। मामला देवास नगर निगम के वार्ड नंबर 22 अमृत नगर में सीसी रोड निर्माण का है जहां बारिश से परेशान वार्ड वासी के हालात इतने बत्तर से बत्तर हो जाते हैं कि बारिश में रहवासियों का निकलना ही मुश्किल हो जाता है इसी बीच वहां के पार्षद रूपेश वर्मा के थक प्रयास से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। रूपेश वर्मा निर्दलीय पार्षद रहे हैं । उन्होंने वार्ड वासियों के बीच रहकर संघर्ष कर पानी की समस्या हो य सीसी रोड की समस्या हो हर समय पर समस्या का समाधान करवाया है यहां तक की धरना प्रदर्शन कर पानी की टंकी पर चढ़ कर समस्या से छुटकारा दिलाया है।
वर्तमान में जहां पर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है वहां से आम जनता का श्री खाटू श्याम मंदिर आना जाना लगा रहता है। इसी परेशानी को देखकर पार्षद रुपेश वर्मा ने नगर निगम से टेंडर पास करवाया और सीसी रोड का निर्माण कार्य करवा रहे हैं । इसी निर्माण कार्य को देखते हुए कांग्रेस नेता पं पवन चौधरी वहां पहुंचे और नगर निगम के कर्मचारी इंजीनियर पर आरोप लगाया है कि जहां सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है बहुत ही घटिया किस्म समान लगाया जा रहा है कांग्रेसी नेता पवन चौधरी ने इंजीनियर जितेन सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि यह एक भ्रष्ट अधिकारी हैं इसको पैसे से काम है जो कि एक जिम्मेदार इंजीनियर को और नगर निगम के कर्मचारी को भ्रष्ट अधिकारी बता दिया।
जब इस मामले में इंजीनियर जितेन सिसोदिया से हमने बात की तो उनका कहना है कि मैं जहां सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है वहां में मौजूद था ऐसा कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसमें कोई अनियमितता हो।

Related Articles

Back to top button