जिले में उत्साह से मना कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा, शहर की मस्जिदों में पढ़ी गई बकरीद पर्व की विशेष नमाज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन ।
रायसेन। बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा परंपरागत आस्था और अकीदत के साथ उत्साह पूर्ण तरीके से मनाया गया।
इस पावन मौके पर बुधवार को सुबह घर मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदुज्जुहा पर्व की विशेष सामूहिक नमाज मौलाना मौलवियों ने अता कराई। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर में लोगों की जान सुरक्षित रखने, अच्छी बारिश, फसलों की बंपर पैदावार और अमनों अवाम की शांति अमन चैन खुशहाली के लिए दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी। बाद में एक दूसरे को गले मिलकर इदुज्जहा पर्व की दिली मुबारकबाद दी गई। घरों में बकरों सहित अन्य जानवरों की कुर्बानी देकर फर्ज अदा किया।
देर तक घरों में चला दावतों का दौर……
ईदुज्जुहा पर्व पर बकरों व अन्य जानवरों की कुर्बानी पेश की गई।तदुपरांत मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में दावत का दौर चलता रहा।जिसमें लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों अन्य लोगों को दावत में आमंत्रण देकर बुलाया। मौलाना हाफिज बिलाल, मौलाना कॅरिमॉरी सिद्दीकी ने बताया कि शहरवासियों को बकरीद त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि त्यौहार हमको मिलजुलकर भाई चारे के साथ रहने का पैगाम देते हैं।