मध्य प्रदेश
प्राशु का भारतीय सांख्यिकी सेवा में डायरेक्टर के लिए हुआ चयन
सिलवानाी । नगर के वरिष्ठ पत्रकार विजय जैन के भतीजे प्राशु जैन पिता प्रवीणकुमार जैन का चयन भारतीय सांख्यिकी सेवा में डायरेक्टर के पद पर हुआ। प्राशु केे द्वारा भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के तहत परीक्षा दी थी।
जिसका परिणाम शुक्रवार की शाम धोषित हुआ। चयन के बाद प्राशु जैन की पोस्टिंग दिल्ली स्थित मंत्रालय में अगामी दिनो में होगी। प्राशु जैन की सफलता पर परिजनो, गुरुजनो, मित्रो आदि ने शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।