मध्य प्रदेश

जमनाप्रसाद सोनी की सेवानिवृति पर दी विदाई

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
गाडरवारा। ग्राम बरहटा के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक जमनाप्रसाद सोनी के शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृत होने पर विदाई कार्यक्रम विद्यालय परिसर में जनपद शिक्षा समिति के अध्य्क्ष आत्माराम कौरव, बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, संकुल प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, संस्था प्रभारी सोमनाथ मेहरा सहित अन्य अतिथियों की उपस्तिथि में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से हुई तदोपरांत अतिथियों एवं उपस्थित जनो का स्वागत विद्यालय के शिक्षको गुंचीलाल कोसठी, नीतेश समाधिया, रूपसिंह छिरा ने पुष्पमाला पहनाकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको एवं ग्रामवासियों ने सोनी को माला पहनाकर उपहार देते हुए विदाई दी । कार्यक्रम में अतिथियों ने सोनी के सेवाकाल को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की । अपने उदबोधन में सोनी ने उनके सेवाकाल में दिये सहयोग के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश नाईक एवं अंत मे आभार प्रदर्शन सोमनाथ मेहरा ने किया। विदाई कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रचित कौरव, सरपंच रामलाल मेहरा, उपसरपंच मौजीलाल पटैल, जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, धनराज धानक, मधुसूदन पटैल, अनुज जैन, अमित पटैल, राजेन्द्र पटैल , महेंद्र कौरव, ब्रजेश चौकसे, मनीष सोनी, प्रसन्न कौरव, शारदा कोरी, सीमा कुशवाहा , विश्वनाथ दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button