मध्य प्रदेश

शासकीय भूमि पर बनी दुकानों में की गई पक्षपात कार्यवाही

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान ।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांध में शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था । जिस पर शासन के द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की गई। जो दुकान 35 से 40 वर्षो से बनी हुई थी उनको क्षतिग्रस्त करके तोड़ दिया गया। वहीं पर कुछ छुटभैया नेताओं के कहने पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की गई। तहसीलदार ढीमरखेड़ा के द्वारा 8 लोगों का बेदखली का आदेश किया गया था । जिसमें केवल 3 लोगों की दुकानें तोड़ी गई जो कि बेहद गरीब परिवार से हैं । जिसमें लाल सिंह ठाकुर, सुंदर लाल पटेल, कमलेश पटेल का मकान एवं दुकान जेसीबी से तोड़ दी गई। बाकी बचे 5 लोग जवाहर पटेल, राम भक्त गुप्ता, संदीप पटेल, हीरालाल , मोतीलाल की दुकाने है जो कि नहीं तोड़ी गई पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने से ग्रामीणों में रोष व्यक्त है । ग्रामीणों की मांग है कि जब तीन लोगों के ऊपर कार्रवाई हुई है तो यह 5 लोगों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जिस प्रकार यह पांच लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है उसी प्रकार वह तीन लोग भी अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे आखिर उन 3 लोगों के ऊपर कार्यवाही क्यों की गई ।वहीं इन 5 लोगों के ऊपर शासन प्रशासन क्यों मेहरबान है जबकि इसकी शिकायत 181 कलेक्ट्रेट जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री से भी की जा चुकी है फिर भी शासन प्रशासन इनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है या फिर शासन-प्रशासन की ही मेहरबानी से इनकी दुकानें चल रही हैं अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इनके ऊपर कब तक मेहरबान होता है।

Related Articles

Back to top button