क्राइम
साढ़े तीन लाख रुपये की सागौन जप्त, मौके पर नही मिला आरोपी
वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित पटेल एवं जैथारी चौकी पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही।
सिलवानी। सिलवानी के प्रतापगढ़ क्षेत्र के ग्राम खमरिया में वन विभाग द्वारा छापा मार कार्यवाही में अनुमानित तीन लाख साठ हजार मूल्य की सागौन की लकड़ी जप्त की है। छापामार कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित पटेल एवं वन अमले ने वन मंडल सामान्य रायसेन एवं उपवन मंडल अधिकारी सिलवानी के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की गई। ग्राम खमरिया खुर्द में अपराधी मुवीन आत्मज शमीम के घर जाकर सर्च वारंट कराकर छापेमार कार्यवाही की गई जिसमे सागौन सिल्ली107 लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये की सागौन जप्त की। मौके पर अपराधी नही मिला । विभाग ने प्रकरण दर्ज कर अपराधी की तलाश की जा रही है।