मध्य प्रदेश

सात ग्राम पंचायत बढ़ाने की थी तैयारी, अब 67 ग्राम पंचायतों में ही होंगे चुनाव


सिलवानी। शासन ने ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश लागू कर दिया है। इसके चलते जहां पिछले एक साल से चुनाव नहीं हुए हैं, उन सभी जिला पंचायत, जनपद एवं ग्राम पंचायतों में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी। इसका सीधा मतलब है कि जो पद जिस वर्ग के लिए पहले से आरक्षित है। वहीं आगामी चुनाव में भी आरक्षित रहेगा। शासन के इस निर्णय का असर सिलवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में भी पडे़गा। 26 माह पहले सिलवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में 7 ग्राम पंचायतों को बढ़ाने की तैयारी थी। लेकिन शासन द्वारा नए परिसीमन को निरस्त करने के निर्णय से अब क्षेत्र में 67 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे। मालूम हो कि सितंबर 2019 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने ग्राम पंचायतों को नए परिसीमन की प्रक्रिया की थी। जिसके तहत क्षेत्र में भी 7 नई ग्राम पंचायतों को बढ़ाने की तैयारी हो गई थी।
यह सात पंचायतें अस्तित्व में आने से हुई वंचित
शासन के नए निर्णय से सिलवानी क्षेत्र में 7 ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आने से वंचित रह गई। जबकि बडे़ क्षेत्रफल या जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में से नई ग्राम पंचायत के गठन की तैयारी थी। जिन 7 नई पंचायतों का गठन प्रस्तावित था। इनमें परासिया, छीतापार, खैरी जयपुरा, रोसराघाटी, रैपुरा, समनापुर जागीर शामिल थी। लेकिन इन पंचायतों का गठन अब नहीं हो सकेगा। ऐसे में इन पंचायतों से पंच और सरपंच बनने का लगभग डेढ़ साल से सपना देख रहे ग्रामीण भी मायूस हो गए है।
2014 के आरक्षण से ही होंगे आगामी पंचायत चुनाव
शासन के नए निर्णय से अब सिलवानी क्षेत्र में 67 ग्राम पंचायतों में 2014 के आरक्षण के आधार पर ही चुनाव होंगे। ऐसे में ग्राम पंचायतों में वर्तमान सरपंच, जनपद सदस्य एवं पंच फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में कई ग्राम पंचायतों में दोबारा सरपंच बनने का मौका भी जनप्रतिनिधियों को मिल सकता है। पिछले आरक्षण से पंचायतों में चुनाव लड़ने वाले फिर से मौके का लाभ लेने के लिए जुट गए हैं।
सिलवानी जनपद की इन 67 ग्राम पंचायतों में होंगे अब चुनाव
सिलवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में अब आगामी समय में 67 पंचायतों में ही चुनाव होंगे। जिसमें ग्राम पंचायत अमगवां, बम्होरी वर्धा, बम्होरी कस्बा, वर्धा, बटेर, बेगवांकलां, बेरूआ, बीकलपुर, कुअरखेडी, चैनपुर, चंदनपिपलिया, चंद्रपुरा, छींद, चिचौली, चिंगवाड़ा कलां, चुन्हेटिया, डाबरी, देवरी मढिया, देवरी हतनापुर, देवरी जागीर, धनगवां, दिल्हारी, डुंगरियाकलां, गुंदरई अर्जनी, गुंदरई प्रतापगढ़, गुप्तीहमीरपुर, हतोड़ा, हितोनिया, जैथारी, जैतपुर, जुनिया, करतौली, खमरिया खुर्द, खमरिया मानपुर, खमेरा, खमकुआ, खैरी, कीरतपुर, कोलुआ, कुण्डाली, मनकवाड़ा, मुआर, नारायनपुर, नीगरी, पड़रिया कला, पड़रिया खुर्द, पठापोंडी, पहेरिया, फुलमार, पौनार, प्रतापगढ़, रम्पुरा कलां, उमरझिर, सांईखेड़ा, शालाबर्रू, समनापुर, सियरमऊ, सेमराखास, सिवनी, सिमरिया कला, सिमरिया खुर्द, सिंगपुर, सिंहपुरी उचेरा, सियलवाड़ा, तिनघरा, तुलसीपार, उचेरा जमुनिया शामिल है।

Related Articles

Back to top button