धार्मिक

सांची में महाबोधि महोत्सव का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

सांची में वार्षिक मेला में बौद्ध भिक्षुओं, अनुयायीयों का आगमन शुरू, साधु साधु से गूंजी बौद्ध शांति की नगरी साँची
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
विश्व धरोहर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तथा बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल सॉची स्थित बुद्ध जम्बूद्वीप पार्क में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची महाबोधि महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल, सांची विश्वविद्यालय की कुलपति नीरजा गुप्ता, श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सांची के बानगल विमलतिस्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भोपाल की वैशाली गुप्ता एवं उनके साथियों द्वारा जातक कथा मतलब आधारित नृत्य नाट्य वृत्तिनाशक की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नई दिल्ली की शोभना नारायण एवं उनके साथियों द्वारा बौद्ध विचार एकाग्र नृत्य नाटिका शून्यता की प्रस्तुति दी गई।

Related Articles

Back to top button