मध्य प्रदेश

प्राचार्य ने बेटी के जन्मदिन पर छात्र छात्राओ भेंट किए ऊनी वस्त्र

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
मगरोन । दमोह जिले अंतर्गत आने वाले मगरोन संकुल अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला ख़ैजरा के प्राचार्य मुन्ना लाल अहीरवाल ने अपनी बेटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माध्यमिक शाला खैजरा शाला में छात्र छात्राओं को ऊनी बस्त्र भेंट किए। कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को गुरुवार को शाला में लगभग 80 छात्र छात्राओं उपस्थित रही सभी छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित की, प्राचार्य मुन्नालाल अहीरवाल का कहना कि अपनी शाला के छात्र छात्राओं ऊनी वस्त्र इसलिए वितरण किए सर्दी के मौसम में कुछ छात्र छात्राएं ऊनी कपड़े पहन कर नहीं आते, हमने बेटी जन्मदिन पर सभी छात्र छात्राओं छोटी गिफ्ट दी है।
इस अवसर पर शिक्षक प्रेमलाल अहीरवाल, सुरेश अहिरवाल, रेशमा कोष्ठा, अतिथि शिक्षक त्रिलोक राजपूत, रामजी पटेरिया, निलेश अहिवाल शिक्षकों उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button