क्राइम

SDM रीडर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप

जमानत पर किया रिहा
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
रीवा। रीवा जिले के त्यौंथर तहसील में पदस्थ एसडीएम के रीडर द्वारा तहसीलदार के फैसले के विरुद्ध स्टे दिलाने के लिए मांगी गई 14,000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आपको बता दे कि कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद एसडीएम के रीडर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
लोकायुक्त टीम ने एसडीएम के रीडर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को जांच में ले लिया है। लोकायुक्त टीम के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदक मझिगवां के रहने वाले उमेश कुमार शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत दर्ज के बाद
शिकायतकर्ता शशि विश्वकर्मा (खंड लेखक एवं रीडर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर, रीवा) तहसीलदार द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध स्टे दिलाने के एवज में बीस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मोल भाव करने के बाद ये मामला 14,000 हजार रुपए में तय किया गया। शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन पर टीम गठित कर आरोपी को 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पदस्थ विभिन्न जिलों में लगातार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button