मध्य प्रदेश

प्राचार्य सुनीता पटैल को मिला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साइखेड़ा का प्रभार

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा, गाडरवारा।
शासकीय हाईस्कूल भटेरा की प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल को जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले ने प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी साईंखेड़ा की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार श्रीमती पटैल प्राचार्य के दायित्व के अतिरिक्त प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साईखेड़ा के वित्तीय एवं प्रशासनिक दायित्वों का भी निर्वहन करेंगी। आदेश मिलते ही मंगलवार को नवागत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय साईंखेड़ा पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य राजेश बरसैयां, लिपिक अमित पटैल, राजेन्द्र पटैल, राजेश पटेल , शरद दुबे एवं उनके स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर नवागत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पटैल ने बताया की ब्लॉक के शिक्षको व कर्मचारियों के वेतन, एरियर का भुगतान पहले की भांति समय पर हो एवं सम्पूर्ण ब्लॉक की शैक्षिक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें इस हेतु प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है की पूर्वविकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.के. चतुर्वेदी के सोमवार को शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृति के चलते विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साईंखेड़ा का पद रिक्त हो गया था।

Related Articles

Back to top button