बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने मिलजुलकर करें काम – प्रियंक कानूनगो
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों को संक्रमण की रोकथाम और इलाज के संबंध में समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉक्टर एके शर्मा और महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत, आरएमओ डॉ विनोद परमार, एसएनसीयू यूनिट इंचार्ज डॉ आलोक राय सहित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य संदीप दुबे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जीतू मोनू शर्मा मौजूद रहे। वहीं मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बच्चों का जीवम अमूल्य होता है। देश के भविष्य को आगे ले जाने वाले बच्चों का जीवन संरक्षित रहे, सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सुरक्षा तंत्र की निगरानी करना आयोग का काम है। देश भर में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेल्थ विजन निर्देशों के तहत सभी विभाग काम कर रहे हैं और आयोग भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।