बिना माक्स लगाए आवागमन करते पाए गए 24 लोगों पर कार्यवाही, वही गरीब लोगों को राशन वितरित किया
उमरिया पान। पुलिस अधीक्षक कटनी एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के निर्देश पर करोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लगाए गए करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है । बेवजह घूमने वाले के खिलाफ पुलिस चलानी कार्यवाही कर जुर्माना राशि भी वसूल रही है । नियमों का उल्लंघन करने वालों को 2 घंटे चलित जेल वाहन में बैठाकर एवं सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ दिए गए। वही गुरुवार को उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना माक्स के लगाए आवागमन करते पाए गए 24 लोगों का मोटर व्हीकल एक्ट एवं बिना माक्स के तहत चालान कर 2800 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया एवं ग्राम पुणे खुर्द, मलेरा, विनय हर महीने जाकर गरीब एवं निराश्रित लोगों को कटनी पुलिस द्वारा चलाई गई संबल योजना के अंतर्गत भोजन राशन सामग्री 15 लोगों को वितरित की गई । इस अवसर पर थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, एएसआई रविशंकर पांडे, एएसआई मानसिंह मार्को, पुलिस आरक्षक जगन्नाथसिंह, रत्नेश दुबे, विकास गर्ग, संतोष उपाध्याय आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।