मध्य प्रदेश

विवादित सेल्समेन को थमा दी उपार्जन केंद्र की जिम्मेदारी।

उमरिया पान (कटनी) । सहकारी समिति मरवारी के अंतर्गत बनाए गए उपार्जन केंद्र क्रमांक दो नगमा में केंद्र प्रभारी दामोदर पटेल की कारगुजरिया किसी से छिपी नहीं है इसके बाद विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से दामोदर पटेल को नैगवा उपार्जन केंद्र की जिम्मेदारी दे दी गई जहां पर केंद्र प्रभारी द्वारा घटिया स्तर के गेहूं की खरीदी व्यापारियों के माध्यम से की गई जिसमें प्रति कुंटल ₹100 के हिसाब से कमीशन भी लिया गया और अमानत स्तर के गेहूं की खरीदी कर ली गई । वही जानकारी यह भी मिली है कि उक्त कृतियों का पता जब विभागीय अधिकारियों को लगा तब उनके द्वारा नगमा केंद्र से कटनी भेजी गई गेहूं की गाड़ी को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन बाद में उक्त मामले को पैसे लेकर रफा-दफा कर दिया गया इसके बाद भी दामोदर पटेल द्वारा अमानत स्तर का गेहूं खरीदा गया और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है।
भर्ती भी रही विवादों में
कुछ समय पूर्व में दामोदर पटेल की भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी बहुत बवाल मचा था और ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार उच्च अधिकारियों को इस बाद से अवगत भी कराया गया था लेकिन अधिकारियों ने पैसे लेकर ग्रामीणों की शिकायत को सिरे से खारिज कर दिया गया जिस तरह से वर्तमान समय में दामोदर पटेल द्वारा घटिया गेहूं की खरीदी की जा रही है जिस से ही इसकी कार्य प्राणी का पता लगाया जा सकता है सूत्रों ने बताया कि बहुत ही कम समय पर सेल्समैन दामोदर पटेल द्वारा अकूत संपत्ति बना ली गई।
होगी लाल की बरस रही कृपा
सेल्समैन दामोदर पटेल की भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी पूर्व में सवाल उठ रहे थे और उसकी भर्ती इनके रिश्तेदार फुग्गीलाल पटेल जो हेड ऑफिस जबलपुर मैं जर्नल मैनेजर के पद पर थे उनके द्वारा कार्यवाही की गई थी लिहाजा वर्तमान समय में भोगीलाल पटेल सेवानिवृत्त हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी विभाग में उनकी दखलअंदाजी जारी है इसी का फायदा सेल्समेन दामोदर पटेल द्वारा उठाया जा रहा है समुद्र पटेल द्वारा सैकड़ों कुंटल घटिया स्तर का गेहूं ज्यादा कमीशन मैं लेकर उपार्जन केंद्र मैं लिया गया है जिसमें सहकारिता विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि उनकी बिना सहमति के ऐसा करना संभव ही नहीं है।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।

Related Articles

Back to top button