पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मुकदमा कायम करने को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
साईंखेड़ा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीते दिनों सार्वजनिक रूप से किसानों को भड़काने, आगजनी करने बेवजह फसाद कराने के निर्देश संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी पार्टी के लोगों विधायकों एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी नेताओं को दिए गए। वर्तमान में संपूर्ण देश में कोरोना महामारी व्याप्त है ऐसे समय में समाज में भय का वातावरण बनाने झूठी अनर्गल बयानबाजी की जा रही है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंडियन वेरिएंट, इंडिया कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया में भारत देश की बदनामी कर रहे हैं। इस प्रकार के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं कमलनाथ वर्ष 1984 के दिल्ली दंगों में भी संदिग्ध भूमिका निभा चुके हैं इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल साईंखेड़ा द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा कायम करने की मांग करते हुए साईंखेड़ा थाना प्रभारी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीरतसिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कमल सोनी, भाजपा ब्लॉक मीडिया प्रभारी कमलेश अवधिया, पवन अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी स्वप्निल सोनी, अनिमेष राजपूत उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।