आमजन को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : प्रभारी मंत्री
रायसेन में 25 तथा 26 मई को लगेगा जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
रायसेन । सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति के साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीज को बेहतर और त्वरित उपचार मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला अस्पताल में जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, वह भी गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में पूर्ण कराए जाए। बैठक में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, डॉ जयप्रकाश किरार, बृजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि आमजनों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। बैठक में समिति के सदस्य बृजेश चतुर्वेदी द्वारा जिला अस्पताल में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने का सुझाव देने पर प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने अधिकारियों को मरीजों की सुविधा के लिए शीघ्र हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं, उपचार तथा किए जा रहे विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर दुबे ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार रायसेन में 25 तथा 26 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों की स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, प्रारंभिक उपचार के साथ पैथोलॉजी जॉच, डायग्नोजिस्ट सुविधाएं, रिफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभता से निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य मेले में जिले के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले के साथ ही भोपाल के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार करेंगे।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में शामिल हो तथा इसका लाभ उठाएं। बैठक में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि इन स्वास्थ्य मेलों के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीबों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार उपलब्ध कराना है। इस स्वास्थ्य मेला आयोजन का सम्पूर्ण जिले में प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस स्वास्थ्य मेले में शामिल होकर लाभ ले सकें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने जिला चिकित्सालय में किए जाने वाले कार्यो, आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों से शुल्क लेने, डिजिटल एक्स-रे का शुल्क पुर्ननिर्धारित करने, जिला चिकित्सालय में 1000 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट हेतु नवीन एचटी ट्रांसफार्मर स्थापित करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही जिला चिकित्सालय में आकस्मिक विद्युत व्यवस्थाओं के लिए इलेक्ट्रीशियन तथा कार्यालयीन कार्य हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने पर भी चर्चा की गई। सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने बताया कि जिला रोगी कल्याण समिति को वर्ष 2021-22 में विभिन्न माध्यमों से 21486746 रू की आय प्राप्त हुई है तथा समिति द्वारा वर्ष 2021-22 में 19489311 रू व्यय किए गए हैं। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ ही संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।