मध्य प्रदेश

प्रान्तीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ जिला इकाई रायसेन ने सौंपा एडीएम को ज्ञापन,


रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। प्रान्तीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ जिला इकाई रायसेन के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर को सौंपा गया है। यह ज्ञापन समूहों के छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सांझा चूल्हा और उनसे जुड़े महिला स्व सहायता समूहों मानदेय का जल्द भुगतान किया जाए। जिले की महिला रसोइया का लंबे समय से मानदेय का जल्द भुगतान किया जाए। साथ ही इसका ब्यौरा भी स्पष्ट किया जाए। मिड डे मील की तरह सभी विभागीय कार्य की जानकारी स्पष्ट होना चाहिए।समूहों को भी वास्तव में हर माह यह जानकारी उनके पास उपलब्ध होना चाहिए कि उन्होंने हर महीने कितने बच्चों, किशोरियों व गर्भ धात्री महिलाओं को नाश्ता भोजन और सूखा खाद्यान्न वितरित किया। ताकि समूहों के सदस्य कमीशन के हिसाब से आसानी से बिल बना सकें। मध्यान्ह भोजन के रसोईयों की तरह सांझा चूल्हे के रसोईयों के पारिश्रमिक 2 हजार रुपये किए जाएं। महिला बाल विकास विभाग में सालों से पदस्थ बाबुओं, सुपरवाइजरों को तत्काल दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया जाए। ताकि कमीशनखोरी और भ्र्ष्टाचार पर सख्ती से रोक लगाई जा सके। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को इस तरफ़ गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनीता बाई, गोपाल सिंह नायक, सरिता ओम प्रकाश बघेल, मीरा देवी मुन्ना लाल यादव, सौदान सिंह, सोनिका यादव आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button