क्राइम
घर में घुसकर कुल्हाड़ी से किया हमला, रायसेन रैफर

सिलवानी । बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ में पांच हमलावरों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। जिसे 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पवन साहू पिता बलराम साहू उम्र 37 के घर घुसकर पांच लोगों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया । बीच बचाब में युवक के पैर में कुल्हाड़ी से घायल कर दिया है, जिसे 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय रायसेन रैफर किया गया।
घायल पवन साहू की पत्नी सपना साहू ने बताया कि गांव के चार से पांच जिम्मे महिलाएं और पुरुष शामिल थे घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर भाग गए।