मध्य प्रदेश
रामशरण रघुवंशी उपप्रांताध्यक्ष मनोनीत
सिलवानी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी मे उपप्रांताध्यक्ष पद पर तहसील के वरिष्ठ पटवारी रामशरण रघुवंशी का मनोनयन किया गया है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्रसिंह वाघेल ने प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें संघ की कार्यकारिणी मे उपप्रांताध्यक्ष पद पर तहसील के रामशरण रघुवंशी को मनोनीत किया है। रामशरण रघुवंशी को मनोनयन पर तहसील के पटवारियों ने बधाई देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है । मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष यादवसिंह धाकड़, शंकरलाल दिवार, विजय सोनी, शशांक दुबे, राधकिशन मालवीय, अवधेश रघुवंशी, अंकित दुबे, सुशील मिश्रा, रामकुमार राय, विमला दिवारे, देवेन्द्र सिंह, संजू, सतीश मेहरा, आशा मेवाड़, सोनम रघुवंशी आदि प्रमुख है।