राशन दुकान दार गरीबों के मुंह का छीन रहे निबाला, अनाज की काला बाजारी जोरों पर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार और मप्र की शिवराज सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना लागू कर गरीब परिवारों को भरपूर अनाज राशन दुकान से बांटे जाने का ढिंढोरा जमकर पीटा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिला खाद्य अधिकारियों और राशन दुकानदारों की मिलीभगत से गरीबों के मुंह का निबाला छीनकर ऊंचे दामों में बाजार में ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। जबकि यह 5 किलो अनाज बैग में मुफ्त वितरित किया जाना चाहिए था। लेकिन सांची ब्लॉक के नरवर के राशन दुकान डीलर थानसिंह धाकड़ और धनिया खेड़ी, पिपलई और सालेरा के राशन नकद राशि में बांटने की शिकायत ग्रामीण जनों ने अन्न उत्सव कार्यक्रम में आए राज्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के खाद्य मंत्री राजेन्द्र गर्ग और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत से की। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक राजपूत ने ग्रामीणों को उचित मूल्य के दुकान संचालकों के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव के प्रभार वाले क्षेत्र में हो रही राशन की जमकर काला बाजारी……..
खाद्य विभाग रायसेन के फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव के प्रभार वाले सांची विस क्षेत्र में राशन की काला बाजारी जमकर की जा रही है। बताया यह जा रहा है कि फ़ूड इंस्पेक्टर भार्गव के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकान में अनाज की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।सोमवार को ही दोपहर नरवर, सलेरा की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों पर मंगलवार को दोपहर मुफ्त वितरित किए जाने की बजाय गरीबों से नकद राशि लेकर 5 किलो अनाज वितरित किया जा रहा था। अनाज मुफ्त न बांटे जाने पर नाराज भीड़ ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शिकायत जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित एसडीएम एलके खरे और खाद्य निरीक्षक संदीप भार्गव को की गई। बाद में नरवर के राशन दुकान डीलर थानसिंह धाकड़ ने मंगलवार को दोपहर बाद 8 किलोग्राम अनाज अलग से गरीबों को वितरित किया गया। राशन दुकान संचालक धाकड़ ने पहले भी लॉक डाउन पीरियड के गरीबों के मुफ्त अनाज वितरण में जमकर गड़बड़झाला कर कमाई करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। फ़ूड इंस्पेक्टर भार्गव जांच के नाम पर उस दुकानदार को मोटा कमीशन लेनदेन कर बचा लेते हैं। सब ग्रामीणों ने राशन दुकानों पर गरीबों के राशन की काला बाजारी की शिकायतें सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, सांची सीट के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से करने भोपाल बंगले जाएंगे।